Movie prime

Ellenabad accident news today: ऐलनाबाद के 2 लैन हाईवे पर बस और ट्रैकटर के बीच हुई भीड़ंत, दो की मौके पर मौत

Ellenabad roadways accident news today:खबर मिली है कि शनिवार के दिन सिरसा से ऐलनाबाद जा रही बस की भीड़ंत एक न्यू हौलेंड ट्रैकट्रर से हुई जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

 
Ellenabd accidetn news

Road Accident: ऐलनाबाद-हनुमानगढ़ रोड पर आज ही सुबह एक भयानक हादसा हुआ है। जिसमें दो लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान ममेरा कलां की ढ़ाणी ही बताया जा रहा है। हादसे में ट्राली में सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

ऐलनाबाद में हनुमानगढ़ रोड पर बाजीगरी की ढाणी के समीप शनिवार सुबह करीब 8:30 सिरसा से हनुमानगढ़ जा रही बस ने आगे चल रही ट्रैक्टर ट्राली को जोरदार टक्कर मारी जिसकी वजह से दो लोगों की मौत हुई।

Ellenabad accident news

ट्रैक्टर ट्राली में ममेरा रोड स्थित ढाणी से नरमा की फसल की चुगाई के लिए लोगों को ले जाया जा रहा था। वहीं पीछे से आई तेज रफ्तार बस की टक्कर लगने से ट्रैक्टर ट्राली पलट गई और ट्राली में सवार महिलाएं व अन्य कुछ लोगों को चोट आई

हादसे की सूचना मिलते ही ऐलनाबाद पुलिस ने मौके का जायजा लिया, साथ ही घायलों को नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत पाये जाने की खबर मिली। आपकी जानकारी के लिए बात दें कि दोनों मृतक ममेरा कलां की ढाणी के रहने वाली बताए जा रहे हैं।