{"vars":{"id": "126172:5001"}}

Wheat Price hike : गेहूं के भाव में जरबदस्त तेजी, किसानों की बल्ले बल्ले

Wheat Price hike : गेहूं के भाव में पिछले काफी दिनों से लगातार बढ़ौतरी हो रही है। इससे किसानों को खूब मुनाफा हो रहा है। इस समय देश की ज्यादातर मंडियों में गेहूं का भाव MSP से उपर चल रहा है। गेहूं मं आई तेजी की वजह से एक तरफ किसानों को मुनाफा हो रहा है वहीं, उपभोक्ताओं की जेब ढ़ीली हो गई है। चलिए जानते हैं आने वाले दिनों में गेहूं के दाम कहां तक जाएंगे।

 

Wheat Price hike)। देश भर की ज्यादातर मंडियों में गेहूं के रेट हाईलेवल पर चल रहे हैं। मंडियों में गेहूं की आवक और खरीद फरोख्त फिर से बढ़ गई है। हाईलेवल पर गेहूं का रेट (gehu ka bhav) होने के कारण अब किसानों को तगड़ा फायदा हो रहा है जिन किसानों ने सीजन के समय गेहूं का स्टॉक किया था वह अब अपनी फसलों को लेकर मंडियों में पहुंच रहे हैं। इस सीजन की शुरुआत की तुलना में अब किसानों को गेहूं का अधिक भाव मिल रहा है।

3000 रुपये क्विंटल से महंगी बिक रही गेहूं –

गेहूं के भाव (mandi bhav) में अगस्त महीने के बाद से ही तेजी देखने को मिल रही है। गेहूं में लगातार हो रही बढ़ौतरी की वजह से अब इसके रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे हैं। इस बार गेहूं का एमएसपी (wheat MSP) 2425 रुपये प्रति क्विंटल तय किया गया है। 

अधिकतर राज्यों की मंडियों में गेहूं का न्यूनतम रेट इसके आसपास ट्रेंड कर रहा है। अधिकतम रेट की बात करें तो यह 3600 रुपये के आसपास है। राजस्थान व मध्य प्रदेश में गेहूं के दामों (wheat rate hike) में ज्यादा बढ़ौतरी देखी गई है।

उत्तर प्रदेश में गेहूं का भाव – (UP wheat price)

उत्तर प्रदेश की इटावा मंडी में गेहूं का रेट 3450 रुपये क्विंटल

लखनऊ मंडी (lucknow mandi bhav) में गेहूं के दाम 3360 रुपये प्रति क्विंटल

मुरादाबाद, कानपुर, गोरखपुर, बलिया, मेरठ की मंडियों में गेहूं के दाम 3550 रुपये क्विंटल

मध्य प्रदेश में गेहूं के दाम – (MP me gehu ka bhav)

मध्य प्रदेश की विदिशा मंडी में शरबती गेहूं के अधिकतम दाम (MP wheat price) 3610 रुपये प्रति क्विंटल

भोपाल, बीना, इंदौर मंडी में भी गेहूं के दाम 150 से लेकर 200 रुपये बढ़े हैं

राजस्थान व पंजाब में गेहूं का ताजा भाव – (rajasthan wheat price)

जयपुर मंडी में गेहूं के दाम 3520 रुपये क्विंटल

जोधपुर में गेहूं का रेट 3310 रुपये प्रति क्विंटल

बस्सी मंडी में गेहूं का रेट 3411 रुपये प्रति क्विंटल

श्री गंगानगर में गेहूं का भाव (gehu ka aaj ka bhav) 3400 रुपये क्विंटल

पंजाब की कपूरथला मंडी में गेहूं 3561 रुपये क्विंटल

बठिंडा में गेहूं का ताजा भाव 3510 रुपये क्विंटल

लुधियाना, जालंधर, अमृतसर की मंडियों में भी गेहूं 3500 रुपये क्विंटल

साल के अंत में इतने होंगे गेहूं के दाम-

दिसंबर माह में यानी साल के अंत में गेहूं के दाम (gehu ka rate) और बढ़ सकते हैं। यह 4 हजार रुपये क्विंटल के आंकड़े को पार कर सकते हैं। तब ब्याह शादी के सीजन के कारण आटे के रेट (wheat flour price) बढ़ने का असर गेहूं के दामों (gehu ka taja bhav) पर पड़ सकता है। 

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अब मार्च तक गेहूं के भाव में ज्यादा उतार चढ़ाव देखने को मिलेगा। अभी तक भाव में कुछ स्थिरता रही है, लेकिन दिसंबर के बाद तगड़ी उथल पुथल गेहूं के भाव (wheat rate update) में हो सकती है।